Main Slide

जेकेएलएफ प्रमुख यासीन मलिक गिरफ्तार

श्रीनगर| जम्मू कश्मीर लिबरेशन फ्रंट (जेकेएलएफ) के अध्यक्ष मोहम्मद यासीन मलिक को रविवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। मलिक को यहां मैसुमा स्थित उनके घर से गिरफ्तार किया गया। एक पुलिस अधिकारी ने बताया, “उन्हें (मलिक) केंद्रीय जेल में भेजा गया है।”

जेकेएलएफ अध्यक्ष मोहम्मद यासीन मलिक, मलिक को मैसुमा स्थित उनके घर से गिरफ्तार किया
Yasin Malik

मलिक शनिवार को त्राल के रतसुना गांव गए थे, जहां उन्होंने सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मारे गए हिजबुल मुजाहिद्दीन के कमांडर सबजार बट व फैजान अहमद के परिवार के सदस्यों से मुलाकात की थी।

यह भी पढ़ें- कश्मीर में तनावपूर्ण हालात पर कर्फ्यू लगा, सुरक्षाबल तैनात

सबजार व फैजान सैमोह गांव में शनिवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मारे गए थे। सबजार ने आठ जुलाई, 2016 को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में हिजबुल कमांडर बुरहान वानी के मारे जाने के बाद संगठन की कमान संभाली थी।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close