देहरादून। उत्तर प्रदेश से अलग राज्य बनने के बाद यह पहला मौका है जब उत्तराखंड प्रदेश की महिला बेसबाल टीम ने फेडरेशन कप के लिए क्वालिफाई कर पाई है। चैंपियनशिप 24 जून से पंजाब में होगी। फेडरेशन कप बेसबाल चैंपियनशिप में देश की टॉप आठ टीमों को खेलने का मौका मिलता है। जिसमें इस बार प्रदेश की टीम ने मौका मारा है।
वहीं अगर पिछले साल की बात करें तो नेशनल बेलगाम में हुई नेशनल बेसबाल चैंपियनशिप में राज्य की महिला टीम ने क्वार्टर फाइनल तक का सफर तय किया था। इसी आधार पर टीम को इस साल फेडरेशन कप खेलने का मौका मिल रहा है। जो इनके टीम की खिलाडियों के मेहनत का एक पुस्कार हैं। वहीं, अगर पुरुष वर्ग की टीम की बात करें तो अब तक यह मुकाम हासिल नहीं कर सकी।
हालांकि इस साल हुई नेशनल चैंपियनशिप में राज्य की महिला व पुरुष बेसबाल टीमों ने अगले साल होने वाले फेडरेशन कप के लिए क्वालिफाई कर लिया है। कप का आयोजन 24 से 26 जून तक चलेगा जिसमें उत्तराखंड की टीम कप को जितने के लिए उतरेगी और कप हासिल करके राज्य का नाम रोशन करेगी।