देहरादून। राज्य के उत्तराखंड औषधि महासंघ ने 30 मई को राज्य की प्रत्येक दवा की दुकाने बंद करने का ऐलान किया है। अनेक मांगो को लेकर अखिल भारतीय औषधि महासंघ ने पूरे देश में बंद का ऐलान किया, जिसके तहत राज्य के महासंघ ने भी दवा की दुकाने बंद रखने का फैसला किया।
वहीं दून औषधि महासंघ से जुड़े बातते हैं कि होलसेल लाइसेंस के लिए फार्मासिस्ट की अनिवार्यता गलत निर्णय है। उन्होंने कहा कि सरकार के द्वारा प्रत्येक दिन नये नियमों काफी दिक्कत होगी जो उचित नहीं है।
अपको बता दें की सरकार के दवाओं को पोर्टल अपडेट करने के फैसले के बाद पूरे देश व राज्य में लोगों के द्वारा दुकाने बंद रखने का ऐलान किया गया है। सरकार के इस निर्णय से दवा की खरीद और बिक्री का रेकार्ड पोर्टल पर दुकानदार को अपडेट करना होगा।