डैमलर इंडिया ने ऑल-न्यू भारतबेंज ट्रक किया लांच
नई दिल्ली | वाणिज्यिक वाहन निर्माता-भारत बेंज ने शनिवार को हेवी-ड्यूटी ट्रक ऑल-न्यू भारतबेंज रेंज को लांच किया। कंपनी ने एक बयान में कहा कि भारतबेंज के ऑल-न्यू हैवी-ड्यूटी मॉडल नए भारत स्टेज 4 उत्सर्जन मानकों को पूरा करने वाली प्रामाणिक तकनीक से लैस हैं और इस ब्रांड के पूर्व बीएस-4 ट्रकों के कीमत स्तर पर हीं पेश किया गया है।
‘प्रॉफिट टेक्नोलॉजी’ के दावे को प्रमाणित करते हुए, ये ट्रकें विशेष रूप से बेहतर इंधन अर्थव्यवस्था सहित अल्प रखरखाव लागत प्रदान करते हैं। इनमें ईंधन की उल्लेखनीय रूप से कम खपत होती है। इसके साथ ही मेंटनेंस से जुड़े खर्च भी कम ही होते हैं।
डैमलर इंडिया वाणिज्यिक वाहन प्राइवेट लिमिटेड (डीआईसीवी) उपाध्यक्ष, विपणन एवं विक्रय राजाराम कृष्णमूर्ति ने बताया, “दिल्ली और एनसीआर भारतबेंज का प्रमुख कार्यकेंद्र बाजार बना रहा है। हमारे ऑल-न्यू भारत बेंज हेवी-ड्यूटी ट्रकों के साथ हम इस क्षेत्र के कई और ग्राहकों का भरोसा जीतने का लक्ष्य रखते हैं।”
उन्होंने कहा कि भारतबेंज बीएस-4 वाहन एससीआर तकनीक पर आधारित प्रणाली का उपयोग करके उन्नत मानदंडों को पूरा करते हैं। यह तकनीक एक दशक से भी ज्यादा समय से कई देशों में लाखों डैमलर वाणिज्यिक वाहनों में अपनी उपयोगिता साबित कर चुकी है।
उन्होंने बताया कि एससीआर तकनीक एक जलीय यूरिया आधारित ‘एडब्लू’ नामक तरल पदार्थ का इस्तेमाल करती है। इसका छिड़काव एग्जॉस्ट स्ट्रीम में किया जाता है। इसके कारण खतरनाक नाइट्रोजन ऑक्साइड हानिरहित नाइट्रोजन और पानी में टूट जाता है और प्रदूषण नहीं फैलता।
ऐडब्लू की खपत ईंधन की खपत के एक बहुत छोटे हिस्से के बराबर है, इसलिए इसे बहुत कम बार रिफिल कराना होता है। ऐडब्लू पूरे देश में सभी भारतबेंज डीलरशिप के साथ अन्य दुकानों पर भी उपलब्ध है।