अन्तर्राष्ट्रीय

रूस, चीन ने अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों पर सहयोग की प्रतिबद्धता जताई

मॉस्को | रूस और चीन ने विभिन्न क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने और अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों से निपटने पर संयुक्त प्रयास बढ़ाने पर सहमति जताई। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने गुरुवार को क्रेमलिन में चीन के विदेश मंत्री वांग यी के साथ बैठक के दौरान कहा कि रूस की अर्थव्यवस्था में सुधार के संदर्भ में रूस और चीन को आपसी संचार और दोनों सरकारों के विभागों के बीच विचार-विमर्श बढ़ाकर व्यावहारिक सहयोग बढ़ाना चाहिए।

“दोनों देशों को ब्रिक्स, शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) और जी20 समूह सहित बहुपक्षीय ढांचे के भीतर एक-दूसरे के साथ मिलकर काम करना चाहिए, ताकि जटिल मुद्दों को सुलझाया जा सके और वैश्विक रणनीतिक स्थिरता को बरकरार रखा जा सके।

इसके अलावा पुतिन ने इस महीने की शुरुआत में अंतर्राष्ट्रीय सहयोग के लिए बेल्ट एंड रोड फोरम की सफल मेजबानी के लिए चीन को बधाई दी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग का आगामी रूस यात्रा के लिए स्वागत किया।

वांग ने कहा कि चीन और रूस विकास रणनीतियों और द्विपक्षीय सहयोग की विस्तृत संभावनाएं साझा करने के लिए एक-दूसरे से सहमत हैं।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close