दाऊद के रिस्तेदार की शादी में पहुंचे कई बीजेपी नेता, निकला लंबा कनेक्शनन
मुंबई। अंडरवल्र्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के रिश्तेदार की शादी में बीजेपी मंत्री, विधायक और पुलिसवालों के पहुंचने से विवाद छिड़ गया है। बीती 19 तारीख को नासिक के एक पॉश मॉल में दाऊद के रिश्तेदार की शादी हुई थी। इसमें बीजेपी नेता और सीएम देवेंद्र फड़णवीस के करीबी माने जाने वाले मंत्री गिरीश महाजन भी पहुंचे।
महाजन अकेले नेता नहीं थे जो दाऊद के रिश्तेदार की शादी में पहुंचे, इनके अलावा बीजेपी विधायक देवयानी फरांडे, बालासाहेब सनप, और सीमा हिरे, नासिक मेयर रंजना भनासी और डिप्टी मेयर प्रथमेश गीते (दोनों बीजेपी से) और कई स्थानीय पार्षद इस शादी समारोह में शरीक हुए।
ओल्ड सिटी इलाके के भद्रकाली थाने से संबद्ध कुछ पुलिसकर्मियों ने भी इस वैवाहिक समारोह में हिस्सा लिया। खबरों के मुताबिक एसीपी रैंक के एक अधिकारी ने भी समारोह में भागीदारी की।
जानकारी मिलने पर नासिक के पुलिस कमिशनर रविंद्र सिंघल ने मामले की जांच का आदेश दिया है और शादी में पहुंचे पुलिसवालों के बयान भी रिकॉर्ड कर लिए गए हैं। सीएम फड़णवीस ने भी मामले में सिंघल से रिपोर्ट मांगी है। पुलिस कमिशनर सिंघल ने इसकी पुष्टि कर दी है कि जिस शादी में बीजेपी नेता और पुलिसवाले पहुंचे थे वह दाऊद की पत्नी की भतीजी की शादी थी।