नैनीताल | उत्तराखंड में सोमवार को एक बस पर पहाड़ी से बड़ा शिलाखंड गिरने से पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि 12 से अधिक लोग घायल हो गए। इससे बस का अगला हिस्सा पूरी तरह चूर चूर हो गया। पुलिस ने इसकी जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, यह घटना लोहाली के पास अल्मोड़ा-हल्द्वानी राजमार्ग पर घटित हुई।
पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि मृतकों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है, और घायलों को पास के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां दो घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है।
अधिकारियों के अनुसार, बस में 27 यात्री सवार थे। इस घटना के कारण राजमार्ग पर यातायात पूरी तरह दो घंटे बाधित रहा, लेकिन उसके बाद यातायात बहाल कर दिया गया।