पोलार्ड ने मुंबई इंडियंस की एकता को सराहा
हैदराबाद | मुंबई इंडियंस के हरफनमौला खिलाड़ी-केरन पोलार्ड ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण के फाइनल मैच में दिखाई गई एकता को सराहा है। राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में रविवार रात खेले गए इस रोमांचक मैच में मुंबई ने राइजिंग पुणे सुपरजाएंट को केवल एक रन से हराया और तीसरी बार यह खिताब अपने नाम किया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई ने निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट खोकर पुणे के सामने 130 रनों का लक्ष्य रखा और अपने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर पुणे को निर्धारित समय में छह विकेट लेकर 128 रनों पर रोक दिया।
पोलार्ड ने कहा, “टीम ने कई बार एकजुटता का प्रदर्शन किया है और रविवार के मैच में भी यहीं हुआ। क्रुणाल पांड्या ने शानदार बल्लेबाजी की और हमें मैच में बनाए रखा।”
वेस्टइंडीज के बल्लेबाज ने कहा, “टीम के खिलाड़ियों ने कई बार अपनी क्षमता का प्रदर्शन किया है और मुश्किल समय में भरोसे को बनाए रखा है। हम रोमांचक मैच में खिताबी जीत हासिल करने में कामयाब रहे।”
पोलार्ड के हमवतन खिलाड़ी लेंडल सिमंस ने कहा कि मुंबई की टीम शानदार है और इससे ही उन्हें तीसरा खिताब जीतने में मदद मिली है।
सिमंस ने कहा, “हमारी टीम के कई खिलाड़ी विजेता हैं और उनमें बड़े और रोमांचक मैच खेलने की क्षमता है। ऐसे अनुभवी खिलाड़ियों ने रविवार के खिताबी मैच में जीत हासिल कर खुद को सक्षम साबित किया है।”
क्रुणाल ने कहा, “जब बल्लेबाजी के दौरान मुंबई की विकेट गिर रहीं थी, तो मैंने निर्धारित 20 ओवरों तक खेलने का लक्ष्य रखा था। मैं जानता था कि अगर मैं 19वें या 20वें ओवर तक बना रहा, तो मैं अच्छी बल्लेबाजी कर सकता हूं।”