28 फीसदी जीएसटी से मल्टीप्लेक्स के शेयरों में गिरावट
मुंबई | सरकार द्वारा सिनेमा टिकटों पर जीएसटी (वस्तु एवं सेवा कर) प्रणाली के अंतगर्त 28 फीसदी कर लगाए जाने के फैसले के बाद मल्टीप्लेक्स सिनेमा हॉल के शेयरों में गिरावट आई है। दोपहर बाद के सत्र में इनोक्स लीसर और पीवीआर सिनेमाज के स्टॉक में बम्बई स्टॉक एक्सचेंज में गिरावट देखी गई। हालांकि इरोज इंटरनेशनल के शेयर सपाट रहे।
जीएसटी परिषद ने सिनेमा हॉल के जीएसटी के सबसे उच्च दर 28 फीसदी के अंतर्गत रखा है। करीब दो बजे अपराह्न् इनोक्स लीसर का शेयर 3.07 फीसदी के गिरावट के साथ 279 रुपये पर तथा पीवीआर का शेयर 2.2 फीसदी की गिरावट के साथ 1,485.60 पर कारोबार कर रहा था।
वहीं, इरोस इंटरनेशनल का शेयर 0.22 फीसदी की मामूली तेजी के साथ 223.40 पर सपाट कारोबार कर रहा था। बीएसई के टेक (प्रौद्योगिकी, मीडिया और मनोरंजन) सूचकांक में 31.30 या 0.55 फीसदी की तेजी के साथ 5,722.50 पर कारोबार कर रहा है।