Main Slideराष्ट्रीय

जेटली ने फिर दागा केजरीवाल पर मानहानि का केस

नई दिल्ली। दिल्‍ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ केंद्रीय वित्त और रक्षा मंत्री अरुण जेटली ने मानहानि का एक और मुकदमा दर्ज कराया है। इस मुकदमे में जेटली ने 10 करोड़ रुपये की मानहानि का दावा किया है।

बता दें कि मानहानि केस में पिछली सुनवाई के दौरान केजरीवाल के वकील राम जेठमलानी ने जेटली को अपशब्द कहे थे। तभी जेटली ने संकेत दिए थे कि वह एक और मुकदमा दायरा करेंगे।

दरअसल, गुरुवार को दिल्ली हाईकोर्ट में मानहानि के मुकदमे की सुनवाई चल रही थी, उसी बीच केजरीवाल के वकील राम जेठमलानी ने जेटली को ‘क्रूक’ (बदमाश) कहा। यह सुनकर जेटली गुस्से में आ गए और दोनों पक्षों के बीच तीखी बहस हुई।

इसके बाद कोर्ट को सुनवाई भी स्थगित करनी पड़ी। इस पर जेठमलानी ने कहा कि उन्होंने अपने मुवक्किल केजरीवाल के कहने पर ही इस शब्द का इस्तेमाल किया था। जेठमलानी की टिप्पणी को तब अरुण जेटली ने निंदात्मक करार दिया था और कहा था कि वह एक और मानहानि का केस दर्ज कराएंगे।

अरुण जेटली की तरफ से वकील मानिक डोगरा ने कहा, ‘हमने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ 10 करोड़ रुपये का हर्जाना मांगते हुए एक नया मानहानि का मुकदमा दाखिल किया है।’ कोर्ट में राम जेठमलानी का यह बयान दर्ज है कि उन्होंने अपने मुवक्किल के विशेष निर्देश पर इस शब्द का इस्तेमाल किया था।

 

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close