Main Slideउत्तर प्रदेशप्रदेश

मिड डे मील की शिकायत पर छात्र की लात-घूंसों से पिटाई

इटावा । उत्तर प्रदेश के इटावा जनपद के सरकारी विद्यालय में पढ़ने वाले दो छात्रों को स्कूल में बनने वाले मिड डे मील की शिकायत करने पर स्कूल के अध्यापक ने दोनों छात्रों को शनिवार को स्कूल में लात-घूंसों से बुरी तरह पीटा।

बेरहमी से हुई पिटाई के कारण एक छात्र के गुप्तांग में और दूसरे छात्र के सीने में अंदरूनी चोटें आई है। यह सनसनीखेज मामला भरथना कोतवाली के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय सिंघुआ का है। इस विद्यालय में पढ़ने वाले दोनों छात्र सगे भाई हैं।

दोनों छात्रों ने बताया कि उनके विद्यालय में पिछले कई दिनों से मिड डे मील का भोजन बेहद खराब दिया जा रहा है, जिसकी शिकायत दोनों छात्रों ने घर पर अपने पिता से की। शनिवार सुबह दोनों छात्रों के पिता ने विद्यालय जाकर अध्यापक रामचंद्र से इसकी शिकायत की।

आरोपी अध्यापक ने इन दोनों छात्रों के पिता से सॉरी बोलकर उन्हें विद्यालय से चलता कर दिया।
पिता के जाने के बाद आरोपी अध्यापक रामचंद्र ने दोनों छात्रों को लात घूंसों से यह कह कर मारना पीटना शुरू कर दिया कि स्कूल के खराब मिड डे मिल की शिकायत तुम घर पर करते हो। पिटाई से दोनों छात्र अंदुरुनी तौर पर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

जब घर पहुंचे बच्चों की हालत पिता ने देखी और बच्चों ने अपनी मारपीट की पूरी कहानी अपने पिता को बताई तो पिता आरोपी अध्यापक के खिलाफ मामला दर्ज करने के लिए भरथना कोतवाली में पहुंचे और अध्यापक के खिलाफ तहरीर दी। इस मामले में इटावा बीएसए ने आरोपी के खिलाफ जांच के आदेश दे दिए हैं। भरथना कोतवाली पहुंचे इन दोनों छात्रों का पुलिस ने अब तक डॉक्टरी परीक्षण नहीं कराया है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close