देहरादून। प्रदेश की भाजपा सरकार की नई शराब नीति पर कांग्रेस ने सीधा हमला करते हुए जायज नहीं बताया । नेतापक्ष इंदिरा हृदियेश ने कहा की शराब रोकने के सिवा नई नीति सब करेगी जिसमें शराब को बढ़ावा भी मिलेगा।
इसपर उन्होंने सरकार से इस मसले पर सर्वदलीय बैठक की मांग की है। संवाददाताओं से बताचीत में नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि नई आबकारी उत्तराखंड में फेल साबित होगी। जिसके कई उदाहरण अभी से ही दिखने लगे हैं। पहाड़ में शराब की दुकानें खोलने का समय दोपहर 12 बजे से शाम छह बजे तक करने से शराब तस्करी बढ़ेगी।
साथ ही लोग अधिक शाराब की बोतले खरीदकर एकात्रित भी करेंगे। वहीं सरकार का पक्ष रखते हुए धन सिंह रावत ने कहा की इस समय कोई मुददा नहीं हैं। इसलिए इसको बिना तूल उठा रही हैं।