लालू बोले, भाजपा की जवानी खत्म हो गई
पटना | राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद ने यहां भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा की जवानी अब खत्म हो गई है। उन्होंने कहा कि केंद्र में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की सरकार पांच साल का अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर पाएगी।
लालू आज अपने पुराने अंदाज में नजर आए और भाजपा पर जमकर बरसे। आयकर विभाग द्वारा उनके परिवारों से जुड़े ठिकानों पर छापेमारी के बाद पहली बार पत्रकारों के सामने आए लालू ने अपने खास अंदाज में भाजपा पर तंज कसते हुए कहा, “गई जवानी फिर न लौटी, चाहे घी मलीदा खाओ।”
उन्होंने आयकर विभाग द्वारा की गई छापेमारी पर भड़कते हुए कहा, “सुपवा दूसे चलनिया के, जेकर में सहसरो (सैकड़ों) छेद है।” उन्होंने कहा कि वही भाजपा वाले ‘हम पर आरोप लगा रहे हैं जिसने अरबो, खरबों रुपये लूटे।’
राजद नेता ने कहा, “लालू ने अब अंगद की तरह पैर टिका दिया है। अब भाजपा को दिल्ली से हटाकर ही दम लेंगे। केंद्र की राजग की सरकार ने तीन साल में इतने गुनाह किए हैं कि पांच साल भी पूरे नहीं कर पाएगी।”
उन्होंने कहा कि पटना में आयोजित 27 अगस्त को समान विचारधारा वाली पार्टियों की आयोजित होने वाली रैली से भाजपा डर गई है, तभी उन्हें परेशान करने के लिए आयकर विभाग और अन्य माध्यमों का सहारा ले रही है। उन्होंने कहा, “हम लोग 27 अगस्त को पटना के गांधी मैदान में रैली करेंगे, यह रैली ‘मोदी भगाओ, देश बचाओ’ रैली होगी।”