अन्तर्राष्ट्रीय

युलिन महोत्सव में नहीं मिलेगा कुत्ते का मांस

बीजिंग | चीन में कई वर्षो से चल रहे प्रदर्शन के बाद आखिरकार प्रशासन ने युलिन महोत्सव में कुत्ते के मांस की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया। यह महोत्सव प्रतिवर्ष 21 जून को मनाया जाता है। युलिन सरकार 15 जून से रेस्तरां, बाजारों और अन्य व्यावसायिक केंद्रों पर कुत्ते के मांस की बिक्री पर प्रतिबंध लगाएगा।

चीन के डुओ डुओ परियोजना और हुमेन सोसाइटी इंटरनेशनल ऑफ द यूनाइटेड किंगडम के कार्यकर्ताओं ने इन विरोध प्रदर्शनों में हिस्सा लिया और युलिन महोत्सव में कुत्ते के मांस की बिक्री के खिलाफ अभियान चलाया।

चीन में एचएसआई विशेषज्ञ पीटर ली ने कहा, “अभी युलिन डॉग मीट फेस्टिवल खत्म नहीं हुआ लेकिन यदि यह खबर सही है तो हमें उम्मीद है कि यह कुत्ते के मांस के व्यापार के खिलाफ एक बड़ी जीत है।”

डुओ डुओ परियोजना के निदेशक एंड्रीया गुंग ने कहा, “यदि यह रोक अस्थाई भी है तो हमें उम्मीद है कि इससे कुत्ते मांस के व्यापार के ढहने में मदद मिलेगी।”

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close