Main Slideराष्ट्रीयव्यापार

ईडी का माल्या के 100 करोड़ के फार्महाउस पर कब्जा

नई दिल्ली | प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गुरुवार को शराब कारोबारी विजय माल्या के महाराष्ट्र के 100 करोड़ रुपये के मांडवा फार्महाउस को अपने कब्जे में ले लिया। ईडी के एक अधिकारी ने कहा कि रायगढ़ जिले के मांडवा में 17 एकड़ के फार्महाउस को ईडी ने 22 फरवरी को धनशोधन रोकथाम अधिनियम के तहत कुर्क कर लिया।

अधिकारी ने कहा, “फार्महाउस को खाली करने के लिए 25 अप्रैल को एक बेदखली नोटिस 25 करोड़ रुपये के रजिस्ट्री मूल्य के साथ जारी की गई थी। इस संपत्ति का मौजूदा बाजार मूल्य अनुमानित तौर पर 100 करोड़ रुपये है।”

माल्या की कंपनी किंगफिशर एयरलाइंस पर 8,191 करोड़ रुपये का कर्ज बकाया है। यह कर्ज भारतीय स्टेट बैंक की अगुवाई वाले 13 बैंकों के समूह ने दिया था। इसकी वसूली का दबाव पड़ने पर माल्या मार्च 2016 में लंदन भाग गए। उन्हें बीते महीने लंदन में गिरफ्तार किया गया था, लेकिन बाद में जमानत पर रिहा कर दिया गया।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close