Main Slideराष्ट्रीय

जेटली, सेना प्रमुख करेंगे जम्मू एवं कश्मीर का दौरा

श्रीनगर | रक्षा मंत्री अरुण जेटली और सेना प्रमुख बिपिन रावत बुधवार को जम्मू एवं कश्मीर के दौरे पर पहुंच रहे हैं, जहां वह घाटी में जारी प्रदर्शन और नियंत्रण रेखा पर तनाव के मद्देनजनर सुरक्षा हालात की समीक्षा करेंगे। यह रक्षा मंत्री के तौर पर मनोहर पर्रिकर से अतिरिक्त प्रभार लेने के बाद जेटली का राज्य का पहला दौरा है।

इस दौरान जेटली फील्ड कमांडरों से मिलेंगे। उन्हें पाकिस्तान की ओर से संघर्ष विराम के उल्लंघन तथा घुसपैठ जैसी चुनौतियों से निपटने के लिए सेना की तैयारियों से अवगत कराया जाएगा।

सूत्रों का कहना है कि इस दौरान घाटी में जारी प्रदर्शन पर भी ध्यान रहेगा। एक वरिष्ठ अधिकारी ने आईएएनएस से कहा, “रक्षा मंत्री के दौरे के दौरान हालात को नियंत्रण में लाने के लिए उन्हें मदद देने के तरीकों व साधनों पर भी विचार किया जाएगा।”

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close