Main Slideप्रदेश

सेक्‍स के बाद डॉक्‍टर से करोड़ो की फिरौती, युवती गिरफ्तार

जयपुर। हाई प्रोफाइल सेक्स और ब्लैकमेलिंग मामले में पुलिस की (एसओजी) विशेष ऑपरेशन ग्रुप ने सोमवार को मुंबई से शिखा तिवारी उर्फ अंकिता उर्फ डीजे अदा को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित शिखा तिवारी पर एक डॉक्टपर को झूठे रेप केस में फंसाकर एक करोड़ रुपए वसूलने का आरोप है।

एसओजी आईजी दिनेश एमएन ने बताया की शिखा तिवारी और गिरोह के दूसरे सदस्यों ने वैशाली नगर हेयर ट्रांसप्लांट का क्लिनिक चलाने वाले डॉ. सुनीत सोनी को योजनाबद्ध तरीके से फंसाया। शिखा को सोनी के पास हेयर ट्रीटमेंट कराने भेजा। उसने डिप्रेशन में बताते हुए डॉ. सुनीत सोनी को अपने साथ पुष्कर घुमाने चलने का दबाव डाला। फिर डॉ. सुनीत सोनी से पुष्कर में एक रिसोर्ट में कमरा बुक करा दिया।

सुनीत शिखा को पुष्कर में छोडकर रात में ही जयपुर आ गया। लेकिन शिखा ने डॉ. सुनीत को बार–बार तबीयत खराब होने की बात कहकर वापस बुला लिया। डॉ. सुनीत रात में वापस अपनी गाडी से पुष्कर गया और दूसरे दिन जयपुर आ गए। दो दिन बाद गिरोह के दूसरे सदस्य अक्षत शर्मा व विजय उर्फ सोनू शर्मा ने डॉ. सुनीत सोनी को शिखा तिवारी से झूठा रेप केस दर्ज कराने की धमकी देकर एक करोड रुपए मांगे थे।

दोनों ने खुद को मीडियाकर्मी बताया और न्यूज चलाने की धमकी दी। जब उसने पैसे नहीं दिए तो गिरोह के सरगना वकील नवीन देवानी, नितेश बंधु शर्मा व गिरोह के अन्य सदस्यों ने डॉ. सुनीत सोनी के विरुद्ध शिखा तिवारी से पुष्कर थाने में मामला दर्ज करवा दिया।

पुलिस ने डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया। बाद में समझौते के बहाने गिरोह के सदस्यों ने डॉक्टर के पिता व भाई से एक करोड़ रुपए लिए। इसके बाद शिखा कोर्ट में अपने पूर्व बयान से पलट गई थी।

डॉक्टर ने बाद में युवती के खिलाफ एसओजी में मामला दर्ज करवाने के बाद मामले की जांच की थी. एसओजी ने गिरोह का पर्दाफाश करते हुए अब तक 32 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close