जाधव को फांसी से बचाने को वकील ने ली 1 रुपये की फीस
नई दिल्ली। इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस (ICJ) यानी इंटरनेशनल कोर्ट में कुलभूषण जाधव को पाकिस्तान में दी गई मौत की सजा के खिलाफ भारत की ओर से पैरवी कर रहे हैं जाने-माने वकील हरीश साल्वे। आपको जानकर हैरानी होगी कि बेहद महंगे वकीलों में शुमार हरीश साल्वे महज 1 रुपए की टोकन फीस पर यह केस लड़ रहे हैं। ये जानकारी ट्विटर पर खुद विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने दी है।
कुलभूषण मामले पर बहस की शुरुआत फिल्मकार और समाजसेवी अशोक पंडित के ट्वीट से हुई। उन्होंने लिखा, ‘भगवान का शुक्र है कि अंतरराष्ट्रीय न्याय अदालत में कांग्रेस के कपिल सिब्बल और सलमान खुर्शीद नहीं बल्कि हरीश साल्वे पैरवी कर रहे थे।
इनटोलरेंट भारतीय नाम के एक ट्विटर हैंडल ने लिखा था, “भारत का कोई भी अच्छा वकील यही कर सकता था- फैसले का इंतज़ार, और वो हरीश साल्वे से कम ही फ़ीस लेता”
भारत के पूर्व नौसेना अधिकारी कुलभूषण जाधव इस समय पाकिस्तान की जेल में बंद हैं और वहाँ की सैन्य अदालत ने उन्हें फाँसी की सज़ा सुनाई है। भारत इस मामले को लेकर हेग स्थित इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ़ जस्टिस गया था, जहाँ इस पर सोमवार को सुनवाई हुई। हरीश साल्वे ने इस अदालत में भारत का पक्ष रखा है।