देश के शेयर बाजारों में तेजी, सेंसेक्स 134 अंक ऊपर
मुंबई | देश के शेयर बाजारों में सोमवार को तेजी रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 133.97 अंक की तेजी के साथ 30,322.12 पर और निफ्टी 44.50 अंकों की तेजी के साथ 9,445.40 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 99.22 की तेजी के साथ 30,287.37 पर खुला और 133.97 अंक या 0.44 फीसदी की तेजी के साथ 30,322.12 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 30,357.96 के ऊपरी और 30,273.62 निचले स्तर को छुआ।
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 19 शेयरों में तेजी रही। टाटा स्टील (4.35 फीसदी), डॉ रेड्डी (3.54 फीसदी), ल्यूपिन (2.40 फीसदी), आईसीआईसीआई बैंक (1.82 फीसदी) और एशियन पेंट (1.32 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।
सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में इंफोसिस (1.24 फीसदी), हीरो मोटोकॉर्प (0.56 फीसदी), अडानी पोर्ट्स (0.53 फीसदी), रिलायंस (0.53 फीसदी) और एक्सिस बैंक (0.52 फीसदी) प्रमुख रहे।
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 186.02 अंकों की तेजी के साथ 15,040.47 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 121.54 अंकों की तेजी के साथ 15,650.37 पर बंद हुआ।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 32.65 अंकों की तेजी के साथ 9,433.55 पर खुला और 44.50 अंकों या 0.47 फीसदी की तेजी के साथ 9,445.40 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में निफ्टी ने 9,449.25 के ऊपरी और 9,423.10 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के 19 सेक्टरों में 15 में तेजी रही। धातु (2.40 फीसदी), आधारभूत सामग्री (1.62 फीसदी), स्वास्थ्य सेवाएं (1.06 फीसदी), रियल्टी (0.94 फीसदी) और उपभोक्ता सेवाएं (0.85 फीसदी) में तेजी रही।
बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में दूरसंचार (0.93 फीसदी), प्रौद्योगिकी (0.46 फीसदी), सूचना प्रौद्योगिकी (0.41 फीसदी) और उपभोक्ता वस्तुएं (0.08 फीसदी) रहे।
बीएसई के कारोबार का रुझान सकारात्मक रहा। कुल 1,481 शेयरों में तेजी और 1,299 में गिरावट रही, जबकि 209 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।