श्रीनगर-मुजफ्फराबाद बस सेवा शुरू
श्रीनगर | श्रीनगर और मुजफ्फराबाद के बीच चलने वाली ‘करवान-ए-अमन’ (शांति का कारवां) बस सेवा दो सप्ताह तक निलंबित रहने के बाद सोमवार को फिर से बहाल हो गई। अधिकारियों ने बताया कि बस ने सुबह नियंत्रण रेखा से कमान चौकी के लिए प्रस्थान किया।
नियंत्रण रेखा के दोनों तरफ रहने वाले विभाजित परिवारों के सदस्य ‘अमन सेतु’ पैदल पार करते हैं और फिर बसें उन्हें उनके-उनके गंतव्यों तक पहुंचाती हैं।
एक बस यात्रियों को श्रीनगर से अमन सेतु तक ले जाती है, वही इसी तरह की एक दूसरी बस मुजफ्फराबाद से यात्रियों को पुल तक पहुंचाती है, जहां यात्री पुल पार कर नियंत्रण रेखा के आर-पार जाते हैं।
उल्लेखनीय है कि पिछले सप्ताह बस सेवा को इसलिए निलंबित कर दिया गया था, क्योंकि सेना भारतीय हिस्से में कमान चौकी के पास एक अभियान चला रही थी।
यह बस सेवा भारत और पाकिस्तान के बीच सीबीएम के रूप में सात अप्रैल, 2005 से शुरू की गई थी, ताकि विभाजित परिवारों के सदस्यों का आपसी संपर्क बना रहे।