अन्तर्राष्ट्रीय
अमेरिकी अदालत में ट्रंप के यात्रा प्रतिबंध मामले पर सुनवाई
वाशिंगटन | अमेरिकी की एक संघीय अपील अदालत सोमवार को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के यात्रा प्रतिबंध आदेश पर सुनवाई करेगा। सैन फ्रांसिस्को स्थित 9वीं सर्किट अदालत ने नौ फरवरी को दिए अपने आदेश में ट्रंप के उस कार्यकारी आदेश पर रोक लगा दी थी, जिसके तहत सात देशों के नागरिकों के अमेरिका में प्रवेश पर अस्थाई प्रतिबंध लगाया गया था।
इसके बाद ट्रंप ने छह मार्च को संशोधित कार्यकारी आदेश जारी कर सात देशों की सूची में से इराक को बाहर कर दिया था।
हालांकि, हवाई की संघीय अदालत के न्यायाधीश ने इस दूसरे कार्यकारी आदेश पर भी रोक लगा दी थी और इस मामले को दोबारा 9वीं सर्किट अदालत में ले जाया गया।