उत्तराखंड की पनबिजली अब ज्यादा महंगी
देहरादून | उत्तराखंड सरकार ने बिजली उपभोक्ताओं को झटका देते हुए बिजली की कीमतों में वृद्धि की है। शनिवार को एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि नई सरकार ने राज्य में 1252 मेगावॉट बिजली की 9 पनबिजली परियोजनाओं पर राजस्व के मानदंडों और उपकर वसूली संबंधी बदलावों को हरा संकेत दिया है।
अभी तक इन परियोजनाओं से उत्पन्न होने वाली बिजली पर शुल्क 2 रुपये प्रति यूनिट लगता था, जो अब इस पर उपकर 30 पैसे और राजस्व कर 10 पैसे प्रति यूनिट के हिसाब से लगेगा। बिजली पर इस बदलाव से राज्य के 20 लाख से ज्यादा ग्राहक के प्रभावित होने की संभावना है।
सरकार ने कहा है कि योजनाएं जो नई दरों की वसूली कर सकती हैं, उन्हें कम से कम 10 वर्ष पुराना होना चाहिए। इसके अंतर्गत 9 पनबिजली परियोजनाएं आई हैं, जबकि 9 वर्ष पुरानी मनेरभाली परियोजना इससे बाहर है। इस निर्णय को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत मंत्रीमंडल ने अपनी मंजूरी दे दी है।