Main Slideअन्तर्राष्ट्रीय

मोदी दौरे से सुलभ हुई वाराणसी-कोलंबों की सीधी उड़ान

कोलंबो | श्रीलंका के दो दिवसीय दौरे पर यहां आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को एक महत्वपूर्ण घोषणा में कहा कि अगस्त से वाराणसी-कोलंबो-वाराणसी के बीच सीधी उड़ानें होंगी, जिसका संचालन एयर इंडिया करेगी।

संयुक्त राष्ट्र द्वारा मान्यता प्राप्त 14वें वेसाक दिवस में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ” मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि इस साल अगस्त से एयर इंडिया कोलंबो और वाराणसी के बीच सीधी उड़ान सेवा संचालित करेगी।”

प्रधानमंत्री ने कहा, “मेरे तमिल भाई-बहन भी काशी विश्वनाथ की भूमि वाराणसी की यात्रा कर सकेंगे।” मोदी के मुताबिक, यह श्रीलंका के साथ संबंध और अधिक घनिष्ठ बनाने का बेहतरीन अवसर है। उन्होंने कहा, “हमारे क्षेत्र को भगवान बुद्ध और उनकी शिक्षाओं का मूल्यवान उपहार दुनिया को देने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है।”

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close