खेल

प्लेऑफ में जगह पक्की करने उतरेगी पुणे

नई दिल्ली | राइजिंग पुणे सुपरजाएंट का लक्ष्य आज होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 52वें मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स को उसी के घरेलू मैदान फिरोजशाह कोटला में हराकर अपना बदला पूरा कर प्लेऑफ में प्रवेश हासिल करना होगा।

हालांकि, दिल्ली की टीम के लिए यह मैच सम्मान बचाने का मौका मात्र है, क्योंकि वह पहले ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है।  दोनों टीमें इस सीजन में दूसरी बार आमने-सामने होंगी। इससे पहले, 11 अप्रैल को खेले गए मैच में दिल्ली ने पुणे को उसी के घर में 97 रनों से हराया था।

पुणे आठ टीमों की अंकतालिका में 16 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है। टीम दिल्ली के खिलाफ अपनी शानदार फॉर्म जारी रखते हुए दो अंक लेकर प्लेऑफ में जाने की कोशिश करेगी। दो अंक के साथ वह शीर्ष स्थान पर काबिज मुंबई इंडियंस के साथ आ जाएगी और नाक आउट राउंड में जगह पक्की हो जाएगी।

दिल्ली की टीम इस संस्करण में एक बार फिर अपने प्रदर्शन में निरंतरता नहीं रख पाई। उसके पास कागजों पर सबसे मजबूत गेंदबाजी थी, लेकिन मैदान पर वह इसका फायदा नहीं उठा सकी। पुणे की टीम इस मैच में अपने विजय क्रम को जारी रखना चाहेगी। मेहमान टीम इस मैच में उनसे एक और अच्छी पारी की उम्मीद करेगी।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close