Main Slideउत्तर प्रदेशप्रदेश
बसपा ने अपने पुराने व कद्दावर नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी को पार्टी से निकाला
लखनऊ | उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री एवं बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती ने वरिष्ठ नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी को पार्टी से निकाल दिया। साथ ही उनके बेटे अफजल सिद्दीकी को भी पार्टी से निकाल दिया गया है।
दोनों पर पार्टी के खिलाफ काम करने का आरोप है। बसपा महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने बताया कि नसीमुद्दीन सिद्दीकी पर टिकट बांटने में पैसा लेने का भी आरोप लगा है। ईवीएम मुद्दे को लेकर उन्होंने कहा कि दिल्ली विधानसभा में जो दिखाया गया, वह गंभीर है।
उन्होंने कहा, “हमारा भी मानना है कि ईवीएम को हैक किया जा सकता है।” मालूम हो कि आम आदमी पार्टी (आप) ने मंगलवार को दिल्ली विधानसभा में ईवीएम से छेड़छाड़ का लाइव डेमो दिया था।