राष्ट्रीय
ईवीएम का कीबोर्ड 90 सेकेंड में बदला जा सकता है : केजरीवाल
नई दिल्ली | दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को निर्वाचन आयोग को चुनौती दी कि आम आदमी पार्टी (आप) उनकी इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) का कीबोर्ड 90 सेकेंड में बदल सकती है। मंगलवार को दिल्ली विधानसभा के विशेष सत्र में हिस्सा लेकर बाहर निकले केजरीवाल ने पत्रकारों से यह बात कही।
हालांकि उन्होंने मंत्रिमंडल से बर्खास्त कपिल मिश्रा द्वारा अपने ऊपर लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोप से जुड़े सवालों का जवाब नहीं दिया। केजरीवाल ने कहा कि आप विधायक सौरभ भारद्वाज ने विधानसभा में प्रदर्शित किया कि कैसे चिप प्रौद्योगिकी के साथ और ईवीएम के साथ छेड़छाड़ की जा सकती है।
केजरीवाल ने कहा, “यह सब कितनी आसानी से संभव है। यह लोकतंत्र और देश के लिए खतरनाक है। आप को ईवीएम मशीनें देकर देखिए। 90 सेकेंड के भीतर उसके कीबोर्ड बदले जा सकते हैं।”