खेल

एकदिवसीय में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज बनीं झूलन

नई दिल्ली | भारतीय टीम की पूर्व कप्तान झूलन गोस्वामी ने आस्ट्रेलिया की कैथरीन फिट्जपैट्रिक को पछाड़ कर एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली महिला खिलाड़ी बनने का रिकार्ड अपने नाम किया है। झूलन के 153 एकदिवसीय मैचों में अब 181 विकेट हो गए हैं।


34 वर्षीय झूलन ने दक्षिण अफ्रीका में खेली जा रही चार देशों की श्रृंखला के मैच में तीन विकेट हासिल कर कैथरीन का रिकार्ड तोड़कर नया मुकाम हासिल किया।

झूलन के नाम अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के तीनों प्रारुपों एकदिवसीय, टेस्ट और टी-20 को मिलाकर कुल 271 विकेट दर्ज हैं। वह महिला क्रिकेट की सबसे तेज गेंदबाज मानी जाती हैं और 2002 से भारतीय टीम की प्रमुख खिलाड़ी हैं।

झूलन महिला क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज भी हैं। उन्होंने साल 2007 में आईसीसी ने साल की सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी भी चुना था। उन्हें भारत सरकार ने 2010 में अजुर्न अवार्ड और दो साल बाद पद्मश्री से नवाजा।

गेंद के साथ-साथ झूलन ने बल्ले से भी अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने 25.72 की औसत से एकदिवसीय में 919 रन बनाए हैं जिसमें दो अर्धशतक शामिल हैं।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close