पणजी | गोवा विधानसभा में मंगलवार को वस्तु एवं सेवा कर विधेयक (जीएसटी) को मंजूरी देने के लिए विशेष सत्र आयोजित किया जाएगा। इससे पहले जीएसटी विधेयक संसद में पारित किया जा चुका है।
जीएसटी को देशभर में लागू करने के लिए इसे सभी राज्य विधानसभाओं में पारित किया जाना जरूरी है। मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर, जो राज्य के वित्त मंत्री भी हैं, सदन में विधेयक पेश करेंगे।
गोवा के सभी राजनीतिक दलों ने जीएसटी विधेयक पारित करने की जरूरत पर बल दिया है। उम्मीद की जा रही है कि इससे देशभर में कर प्रणाली सरल होगी।