पीएम मोदी ने मैक्रों को विश्व प्रमुखों समेत दी शुभकामनाएं
नई दिल्ली/लंदन। भारतीय पीएम नरेंद्र मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति चुनाव में उदार मध्यमार्गी उम्मीदवार इमानुएल मैक्रों की जीत पर उन्हें सोमवार को बधाई दी। ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सहित कई वैश्विक नेताओं ने भी फ्रांस में उदार मध्यमार्गी उम्मीदवार इमानुएल मैक्रों को जीत की बधाई दी। रविवार को हुए अंतिम दौर के चुनाव में मैक्रों ने अपनी धुर विरोधी मरीन ले पेन को हराकर जीत दर्ज की।
मोदी ने ट्वीट कर कहा कि मैं भारत, फ्रांस संबंधों को मजबूत करने के लिए नवनिर्वाचित राष्ट्रपति इमानुएल मैक्रों के साथ मिलकर काम करने के लिए आश्वस्त हूं। उन्होंने कहा, “फ्रांस के राष्ट्रपति चुनाव में शानदार जीत के लिए इमानुएल मैक्रों को बधाई।”
बीबीसी के मुताबिक, ब्रिटिश पीएम थेरेसा ने बयान जारी कर मैक्रों को बधाई दी जबकि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट कर उन्हें बधाई दी।
ट्रंप ने ट्वीट कर कहा, “फ्रांस का अगला राष्ट्रपति बनने के लिए इमानुएल मैक्रों को बधाई। मैं उनके साथ मिलकर काम करने के लिए तैयार हूं।”
देश के निवर्तमान राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद ने भी मैक्रों को ट्वीट कर बधाई दी। उन्होंने कहा, “देश की सफलता के लिए मेरी ओर से शुभकामनाएं।” राष्ट्रपति चुनाव के अंतिम दौर में ओलांद ने मैक्रों का समर्थन किया था।
यूरोपीय आयोग के अध्यक्ष जीन क्लॉड जंकर ने भी मैक्रों को जीत के लिए बधाई देते हुए कहा कि उन्हें खुशी है कि फ्रांस ने यूरोप के भविष्य को चुना है। यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष डोनाल्ड टस्क ने भी मैक्रों को बधांई देते हुए कहा कि फ्रांस ने आजादी और समानता को चुना है।
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडू ने फ्रांस के राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों पर बयान जारी कर कहा, “मैं कनाडा सरकार की ओर से इमानुएल मैक्रों को जीत की बधाई देता हूं।”
अमेरिका में डेमोक्रेटिक पार्र्टी की नेता हिलेरी क्लिंटन ने भी मैक्रों को ट्वीट कर बधाई दी। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “मैक्रों की जीत, फ्रांस, ईयू और विश्व की जीत है। लोकतंत्र को बाधा पहुंचाने वालों की हार हुई है।”
जर्मनी के चांसलर के चीफ ऑफ स्टाफ पीटर अल्टमेर ने ट्वीट कर कहा कि मैक्रों इस जीत के जरिए साझा मूल्यों और फ्रांस-जर्मनी संबंधों के लिए मजबूत संकेत भेजने में सफल रहे हैं।