राजनाथ नक्सल प्रभावित राज्यों में सुरक्षा हालात की करेंगे समीक्षा
नई दिल्ली | छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सली हमले में सीआरपीएफ के 25 जवानों के मारे जाने के लगभग एक पखवाड़े बाद केंद्र सरकार नक्सलवाद प्रभावित राज्यों में सुरक्षा मुद्दे को लेकर सोमवार को मंत्री स्तरीय एक समीक्षा बैठक आयोजित करेगा। गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि गृहमंत्री राजनाथ सिंह यहां विज्ञान भवन में बैठक की अध्यक्षता करेंगे। इसमें 10 नक्सल प्रभावित राज्यों के मुख्यमंत्री और अन्य केंद्रीय मंत्री भाग लेंगे।
अधिकारी ने कहा, “बैठक में नक्सलियों से निपटने के लिए संचालन संबंधित मुद्दों, अवसंरचना और लॉजिस्टिक्स पर भी चर्चा की जाएगी।” छत्तीसगढ़, झारखंड, ओडिशा, बिहार, पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश व उत्तर प्रदेश के 106 जिले नक्सली हिंसा से प्रभावित हैं।
नक्सल प्रभावित राज्यों में हालात पर नजर रखने वाले गृह मंत्रालय के ‘लेफ्ट विंग एक्सट्रिमिज्म डिविजन’ के अधिकारी भी बैठक में भाग लेंगे।
छत्तीसगढ़ के सुकमा में 24 अप्रैल के नक्सली हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 25 जवान शहीद हो गए थे। इससे पहले 11 मार्च को हुए नक्सली हमले में सीआरपीएफ के 12 जवान शहीद हुए थे।
राजनाथ ने नक्सलवाद से बुरी तरह प्रभावित छत्तीसढ़ के सुकमा, बीजापुर और दंतेवाड़ा की सुरक्षा समीक्षा के लिए फरवरी 2015 में छत्तीसगढ़, तेलंगाना, ओडिशा, महाराष्ट्र और झारखंड के मुख्यमंत्रियों की बैठक बुलाई थी।