मनोरंजन

‘अर्थ’ से भावुक हो गई थीं विद्या बालन

मुंबई | सशक्त किरदार निभाने के लिए मशहूर अभिनेत्री विद्या बालन ने उन लम्हों को याद किया, जब 1982 की शबाना आजमी और स्मिता पाटिल अभिनीत फिल्म ‘अर्थ’ को देखने के बाद वह अभिभूत हो गई थीं।

विद्या ने सीएनएन 18 के शो ‘वर्चुओसिटी’ पर कहा, “मुझे फिल्म का वह दृश्य बेहद पसंद आया जब फिल्म के अंत में महिला यह कहते हुए चली जाती है कि ‘अगर मैंने यह किया होता तो क्या तुम मुझे स्वीकार करते?’ वह कहता है ‘नहीं’ और वह चली जाती है। इस दृश्य ने मुझे बेहद प्रभावित किया था। मैंने वैसा दृश्य कभी नहीं देखा था।”

विद्या ने कहा, “एक ही बार फिल्म देखने के बाद मुझे उसके संवाद याद हो गए थे। मुझे फिल्म के दृश्य याद थे, इसलिए पढ़ाई के दौरान मैं अपनी दोस्त की छत पर पढ़ने के लिए जाती थी, लेकिन असल में मैं वहां ‘अर्थ’ के दृश्यों को निभाती थी।” यह एपिसोड शनिवार को प्रसारित किया जाएगा।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close