Main Slideराष्ट्रीय
भारतीय रॉकेट ने दक्षिण एशिया उपग्रह के साथ भरी उड़ान
चेन्नई | भारतीय रॉकेट ने दो टन वजनी दक्षिण एशियाई उपग्रह के साथ शुक्रवार शाम श्रीहरिकोटा से अंतरिक्ष के लिए उड़ान भरी।
आंध्र प्रदेश स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र के दूसरे प्रक्षेपण मंच से भूस्थैतिक उपग्रह प्रक्षेपण यान (जीएसएलवी-एफ09) ने ठीक शाम 4.57 बजे अंतरिक्ष की तरफ प्रस्थान किया।