लाल किले के कुएं में मिला ग्रेनेड, सुरक्षित हटाया गया
नई दिल्ली | दिल्ली की ऐतिहासिक इमारत लाल किले के एक कुएं में गुरुवार शाम ग्रेनेड बरामद हुआ, जिसके बाद वहां दशहत फैल गई। उसे शुक्रवार सुबह वहां से सुरक्षित हटा दिया गया। पुलिस के अनुसार, बम गुरुवार शाम लाल किले के अंदर काम कर रहे मजदूरों को मिला, जो इस मुगलकालीन स्मारक के सावन-भादो बगीचे की सफाई कर रहे थे।
लाल किले की सुरक्षा की जिम्मेदारी केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के पास है। पुलिस उपायुक्त जतिन नरवाल ने बताया, “लाल किले के कुएं में ग्रेनेड की सूचना गुरुवार शाम मिली थी।”
अधिकारी ने कहा, “बम निरोधक दस्ते और राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) के एक दल ने शुक्रवार सुबह इसे सुरक्षित तरीके से हटा दिया।” पुलिस ने फरवरी में भी लाल किले के एक अन्य कुएं से सफाई के दौरान विस्फोटक बरामद किया था।
लाल किले की सुरक्षा दिसंबर 2000 में लश्कर-ए-तैयबा के हमले के बाद बढ़ा दी गई है। इस आतंकी हमले में दो जवान शहीद हो गए थे। एक नागरिक की भी जान गई थी।