भारत का पलटवार, सात पाक जवानों को मार गिराया
जम्मू/पुंछ। एलओसी पर पाकिस्तान के हमले के बाद भारतीय सेना ने करारा पलटवार किया है। भारतीय सेना ने पाकिस्तान के सात जवानों को मार गिराते हुए उन दो चौकियों को भी ध्वस्त कर दिया, जहां घुसपैठियों को कवर दिया गया था।
भारतीय सेना ने यह कार्रवाई पाक की सेना की उस कायराना हरकत के विरोध में की। इसके तहत पाक सुरक्षा बलों ने भारतीय क्षेत्रों में भारी गोलाबारी की थी।
इस गोलीबारी में शहीद हुए भारतीय सेना के नायब सूबेदार परमजीत सिंह एवं सीमा सुरक्षा बल के हवलदार प्रेम सागर के पार्थिव शरीर के साथ बर्बरता (क्षत-विक्षत) कर घृणित कृत्य को भी अंजाम दिया गया। बताया जाता है कि पाक सेना 250 मीटर भारतीय क्षेत्र में घुसी और जवानों के सिर धड़ से अलग कर दिए।
कुपवाड़ा पहुंचे सेना प्रमुख
भारतीय सेना प्रमुख बिपिन रावत ने सोमवार को जम्मू एवं कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के पंजगाम शिविर का दौरा किया। पिछले सप्ताह पंजगाम शिविर को निशाना बनाकर किए गए आतंकवादी हमले में तीन सैनिक शहीद हो गए थे।
रक्षा सूत्रों ने बताया कि दो दिवसीय दौरे पर जम्मू एवं कश्मीर आए जनरल रावत ने सोमवार को पंजगाम शिविर का दौरा किया। उनके साथ नॉर्दर्न कमांड के प्रमुख और 15वीं कोर के कमांडर भी थे।