खेल

फॉर्मूला-1 : मर्सिडीज ड्राइवर वोटास ने जीता रूस ग्रां प्री

सोच्ची (रूस)| मर्सिडीज के फॉर्मूला-1 चालक वाल्टेरी वोटास ने रूस ग्रां प्री का खिताब जीत लिया है। यह उनके करियर का पहला फॉर्मूला-1 खिताब है। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने रविवार को हुई रेस में फरारी के चालक सेबेस्टियन वेटल को मात दी।

मर्सिडीज के फॉर्मूला-1 चालक वाल्टेरी वोटास, रूस ग्रां प्री का खिताब, फरारी के चालक सेबेस्टियन वेटल
Valtteri Bottas formula 1 race driver

सेबेस्टियन ने शनिवार को वीटीबी रूस ग्रां प्री एफ-1 के क्वालिफायर में शीर्ष पर रहते हुए पोल पोजिशन हासिल की थी, वहीं रविवार को वोटास ने तीसरे स्थान पर रहते हुए फाइनल रेस की शुरुआत की थी।

वोटास ने कहा, “इस खिताब को पाने में काफी समय लगा। 80 रेसों में हिस्सा लेने के बाद मुझे यह खिताबी जीत मिली है।”

सेबेस्टियन ने कहा, “आज वोटास का दिन था। वह इस जीत के हकदार थे। वह इस रेस में लेविस हेमिल्टन से थोड़ा अधिक तेज थे। आज के दिन वह हर किसी से बेहतर ही थे।”

रूस ग्रां प्री की फाइनल रेस में सेबेस्टियन को दूसरा और किमी राइकोनेन को तीसरा स्थान हासिल हुआ। इस मैच को देखने के लिए रूस के व्लादिमीर पुतिन भी पहुंचे थे।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close