खेल

टेनिस : स्टटगार्ट ओपन से बाहर हुईं मारिया शारापोवा

 

स्टटगार्ट| प्रतिबंध के बाद टेनिस कोर्ट पर वापसी करने वाली रूस की मारिया शारापोवा अपने पहले खिताब से चूक गईं।

रूस की मारिया शारापोवा, स्टटगार्ट ओपन से बाहर
maria sharapova in stuttgart open

बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, स्टटगार्ट ओपन में महिला एकल वर्ग के सेमीफाइनल में शारापोवा को क्रिस्टिना म्लादेनोविक ने 3-6, 7-5, 6-4 से हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया।

टूर्नामेंट के खिताबी मुकाबले में म्लादेनोविक का सामना जर्मनी की लॉरा सिएगमुंड से होगा। फ्रेंच ओफन में क्वालीफाई करने के लिए स्टटगार्ट ओपन में वाइल्ड कार्ड से प्रवेश करने वाली मारिया शारापोवा को इस टूर्नामेंट के फाइनल तक पहुंचने की जरूरत थी।

स्टटगार्ट ओपन में के सेमीफाइनल में मिली हार का मतलब है कि वह सोमवार को रिलीज होने विश्व रैंकिंग में शीर्ष 200 खिलाड़ियों की सूची से बाहर हो जाएंगी।

इस कारण उन्हें अगर पेरिस में 28 मई से शुरू हो रहे फ्रेंच ओपन के मुख्य ड्रॉ या क्वालीफाइंग में खेलना है, तो उन्हें वाइल्ड कार्ड से प्रवेश करना होगा।

फ्रेंच ओपन में शारापोवा को वाइल्ड कार्ड से प्रवेश दिए जाने पर अंतिम फैसला 16 मई को घोषित किया जाएगा।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close