‘बाहुबली 2’ भारतीय सिनेमा को नए रूप में परिभाषित करेगी : महेश भट्ट
मुंबई| फिल्म निर्देशक महेश भट्ट ने कहा है कि एस. एस. राजामौली की फिल्म ‘बाहुबली 2 : द कॉन्क्लूजन’ भारतीय सिनेमा को एक नए रूप में परिभाषित करेगी। भट्ट ने कहा कि इस फिल्म में भारतीय फिल्मों को जिस तरह देखा जाता है, उस धारणा हो बदलने की ताकत है।
महेश भट्ट ने ट्वीट किया, ‘बाहुबली..’ भारतीय सिनेमा की अवधारणा को बदल देगी। यह एक ऐसी फिल्म है जो भारतीय सिनेमा और आप उसके बारे में जो भी जानते समझते हैं, उसे एक नए रूप में परिभाषित करती है।”
जुलाई 2015 में रिलीज हुई ‘बाहुबली : द बिगनिंग’ इस श्रृंखला की पहली फिल्म थी। इसने बॉक्स ऑफिस पर 600 करोड़ की कमाई करके सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे और अपने भव्य फिल्मी सेट, आश्चर्यजनक एक्शन दृश्यों और अद्भुत पटकथा से प्रशंसकों को अचम्भित कर दिया था।
इसलिए विश्वभर में प्रशंसक ‘बाहुबली 2’ के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। ‘बाहुबली 2’ शुक्रवार को पूरे भारत में 6500 स्क्रीन्स पर हिंदी, तमिल, तेलुगू और मलयालम भाषाओं में रिलीज हुई। फिल्म में प्रभास, अनुष्का शेट्टी, राणा दग्गुबाती और तमन्ना मुख्य किरदारों में हैं।