Main Slideअन्तर्राष्ट्रीय

नेपाल-चीन रेल परियोजना समझौता अंतिम चरण में

काठमांडू | नेपाल और चीन के बीच बहुचर्चित काठमांडू-केरंग रेल परियोजना समझौता हस्ताक्षर के अंतिम चरण में है। नेपाल के उप प्रधानमंत्री और वित्तमंत्री कृष्ण बहादुर माहरा ने यहां शुक्रवार को चाइना स्टडी सेंटर और नेपाल इंस्टीट्यूट फॉर स्ट्रेटेजिक सेंटर द्वारा ‘वन बेल्ट वन रोड इनिशिएटिव एंड साउथ एशिया’ विषय पर आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि नेपाल चीन के साथ समझौते पर हस्ताक्षर करेगा।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहाल ‘प्रचंड’ ने चीनी पक्ष को आश्वासन दिया है कि नेपाल केरंग से काठमांडू के बीच रेल नेटवर्क बढ़ाने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर करेगा। माहरा ने कहा, “प्रधानमंत्री के प्रस्ताव के अनुरूप हम जल्द ही चीन के साथ समझौते पर हस्ताक्षर करने की तैयारियां कर रहे हैं।”

काठमांडू पोस्ट के मुताबिक, हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि नेपाल वन बेल्ट वन रोड (ओबीओआर) का हिस्सा होगा या नहीं, लेकिन माहरा जो अगले महीने बीजिंग में ओबीओआर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे, उन्होंने कहा है कि नेपाल इस योजना का लाभ उठाना चाहता है।

माहरा ने कहा, “हमने इसे आर्थिक सहयोग बढ़ाने के एक अवसर के तौर पर लिया है। नेपाल इस पहल पर हस्ताक्षर करने के अंतिम चरण में है, जिसे सरकार ने सर्वोच्च प्राथमिकता दी है।”

माहरा ने कहा, “हमें भरोसा है कि नेपाल जैसे देश को इस पहल से लाभ होगा, जिसमें दक्षिण एशिया समेत कई देश साथ आएंगे।”

हालांकि प्रचंड समेत शीर्ष नेपाली अधिकारी ओबीओआर सम्मेलन में नेपाल की भागीदारी पर जोर दे रहे हैं, वहीं सूत्रों ने कहा है कि चीनी पक्ष के साथ बातचीत जारी है और अभी इस पर कोई ठोस फैसला नहीं लिया गया है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close