अन्तर्राष्ट्रीय
पुतिन, शी से मिलने को उत्सुक, बढ़ सकती है भारत की मुश्कि्ल
मॉस्को। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा है कि वह बीजिंग में अगले महीने होने वाले बेल्ट एंड रोड फोरम ऑन इंटरनेशनल कॉर्पोरेशन में चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मिलने के लिए उत्सुक हैं। पुतिन ने कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना (सीपीसी) की केंद्रीय समिति के राजनीतिक ब्यूरो के सदस्य ली झानझू के साथ मुलाकात के दौरान कहा कि उनका देश उत्साहपूर्वक चीन के बेल्ट एंड रोड पहल की प्रशंसा करता है।
पुतिन ने कहा कि दोनों देशों के बीच उच्चस्तरीय वार्ता में तेजी आई है, विभिन्न क्षेत्रों में आदान-प्रदान बढ़ा है, तथा व्यापार, स्थानीय प्रशासन स्तरीय सहयोग गहरे हुए हैं। उन्होंने कहा कि रूस-चीन के बीच संचार और प्रमुख अंतर्राष्ट्रीय और क्षेत्रीय मामलों में समन्वय प्रभावी है।