अन्तर्राष्ट्रीय
श्रीलंका पिन्नावाला केंद्र से धार्मिक स्थलों को देगा हाथी
कोलंबो । श्रीलंका सरकार ने विश्व के सबसे बड़े माने जाने वाले हाथियों के संरक्षण केंद्र पिन्नावाला से अतिरिक्त हाथियों को किसी व्यक्ति या धार्मिक स्थानों को सशर्त सौंपने की अनुमति दे दी है। सरकार के सूचना विभाग ने कहा कि पिन्नावाला में 30 एकड़ के भूमि क्षेत्र में वर्तमान में 88 हाथियों की देखरेख व प्रबंधन एक मुश्किल काम बन गया है।
सतत विकास एवं वन्यजीव मंत्री गामिनी जयविक्रम परेरा ने यह प्रस्ताव दिया था, जिसे कैबिनेट ने मंजूरी दे दी।
पिन्नावाला एलिफेंट ऑर्फेनेज में हर साल हजारों विदेशी और स्थानीय पर्यटक आते हैं, जिसके कारण यह एक प्रमुख पर्यटक आकर्षण बन गया है। पिन्नावाला को विश्व का सबसे बड़ा हाथी संरक्षण केंद्र माना जाता है।