शाहीदों के परिजनों को आर्थिक मदद देगा पतंजली
उत्तराखंड। सुकमा में शहीद हुए जवानों के परिजनों को पतंजलि योगपीठ के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण श्रद्धांजलि देते हुए शहीद जवान के परिवारों को दो-दो लाख रुपये में आर्थिक सहायता देने की सार्वजनिक घोषणा की । साथ ही उन्होंने उत्तराखंड में चीनी कंपनियों के निवेश पर आपत्ति जताई है। आपत्ति जाताने का कारण बताया की चीनी कंपनीयों के आने से देश व राज्य की सुरक्षा पर खतरा होगा।
यह बात आचार्य बालकृष्ण ने कनखल स्थित आश्रम में पत्रकारों से बातचीत में कही। उन्होंने कहा कि जितना बन पाएगा पतंजलि शहीदों के परिवारों के लिए करेगा। जरूरत पढ़ी तो शहीद हुए जवान के बच्चों का पढ़ाई का खर्च भी पतंजलि उठाया गया।
वहीं हाल में मानक में फेल हुए आवला रस को एक साजिस बताया। संजीवनी बूटी पर हो रहे शोध पर कहा कि संजीवनी बूटी मस्तिष्क कोशिकाओं को जागा देती है। कहा कि इस बूटी में खास बात है। अभी आगे का रिसर्च जारी है। रिसर्च पूरी होने के बाद इसकी कई शाखाएं अन्य शहरों व राज्यों में खोली जायेगी।