उत्तराखंडप्रदेश

कंकालों से पटी है उत्तराखंड की ये खूबसूरत झील

देहरादून। वैसे तो उत्‍तराखंड में कई शोभनीय स्‍थल है। उनकी जितनी खोज की जाए उसमें उतने ही खूबशूरती के और राहस्‍य निकल कर सामने आयेगे । इन आकर्षक एवं मनमोहक स्थलों को देखने के लिये प्राचीन काल से वैज्ञानिक, इतिहासकार, पुरातत्ववेत्ताओं, भूगर्भ विशेषज्ञों एवं जिज्ञासु पर्यटकों के क़दम इन स्थानों में पड़ते रहे हैं।

लेकिन आज हम जिस झील के बारे में आपको बता रहे हैं वह सालों से नर कंकालों से भरी हुई है। जिसपे से अभी तक पर्दा नहीं उठ पाया है। यह झील बागेश्वर से सटे चमोली जनपद में बेदनी बुग्याल के निकट स्थित है। यह झील बर्फों से हमेशा से ढकी रहती है इसलिए इसे हिमानी झील भी कहा जाता। जिसमें कई नर कंकाल बर्फ के अंदर सदियों से दबे पड़े है।

जिनके बारे में कोई जानकारी न आस पास वालों के है न ही सरकार के पास। यह एक ऐसा रहास्‍य अपने में दबाए हुए है जो सदियों से सुलझाया नहीं जा सका है। एक राहस्‍य की बात यह भी है कि यहां पर मनुष्‍यों का पहुंचाना भी नहीं है। इसके बावजूद यहां पर नर कंकालों की संख्‍या अधिक है जो समूहों में नजर आती है।

 

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close