भारत ने कुलभूषण मामले में पाकिस्तान में अपील दायर की
इस्लामाबाद | भारत ने कथित भारतीय जासूस कुलभूषण जाधव मामले में पाकिस्तानी विदेश सचिव तहमिना जांजुआ से मिलकर अपील दायर की। जाधव को पाकिस्तान की सैन्य अदालत ने जासूसी के आरोपों में मौत की सजा सुनाई है। भारतीय उच्चायुक्त गौतम बंबावाले ने अपील दायर करने के लिए जांजुआ से मुलाकात की।
इस्लामाबाद में भारतीय उच्चायोग ने ट्वीट किया, “कुलभूषण जाधव मामले में उच्चायुक्त गौतम बंबावाले ने इस्लामाबाद में पाकिस्तानी विदेश सचिव से मिलकर आज अपील दायर की।” जाधव एक पूर्व नौसेना अधिकारी हैं। उन्हें मार्च 2016 में बलूचिस्तान में गिरफ्तार किया गया था। पाकिस्तान ने उन पर जासूस होने का आरोप लगाया है। एक सैन्य अदालत ने उन्हें 10 अप्रैल को मौत की सजा सुनाई।
भारत ने 15 बार राजनयिक पहुंच की मांग की, लेकिन पाकिस्तान ने इससे हर बार इनकार किया। भारतीय अधिकारियों का कहना है कि उन्हें जाधव के ठिकाने और स्थिति के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई।