Main Slideराष्ट्रीयव्यापार
कृषि आय पर सरकार नहीं लगायेगी कर
नई दिल्ली | केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली ने कहा कि सरकार का कृषि आय पर कर लगाने का कोई इरादा नहीं है। जेटली ने एक ट्वीट में कहा, “मैं विशेष तौर पर कहना चाहता हूं कि केंद्र सरकार का कृषि आय पर कर लगाने का कोई इरादा नहीं है।”
नीति आयोग के सदस्य विवेक देबरॉय ने मंगलवार को कहा था कि एक निश्चित सीमा के बाद कृषि आय पर कर लगा दिया जाना चाहिए।
नीति आयोग ने बुधवार को एक बयान में कहा कि देबरॉय का सुझाव आयोग का विचार नहीं है और न ही 23 अप्रैल, 2017 को शासी परिषद के मसौदा एजेंडा दस्तावेज में ऐसी कोई सिफारिश की गई थी।
बयान के मुताबिक, “नीति आयोग का मानना है कि कृषि आय पर कर लगाने का सुझाव सदस्य विवेक देबरॉय का व्यक्तिगत सुझाव है, आयोग का नहीं।”