एशिया इंफ्रास्ट्रक्चर बैंक से सहयोग मजबूत करेगा विश्व बैंक
वाशिंगटन | विश्व बैंक ने पारस्परिक सहयोग को मजबूत करने के उद्देश्य से एशिया इंफ्रास्ट्रक्चर इनवेस्टमेंट बैंक (एआईआईबी) के साथ एक समझौता ज्ञापन-पत्र पर हस्ताक्षर किए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, इस समझौते के तहत दोनों विश्वस्तरीय बैंक विकास कार्यो को वित्तीय मदद, कर्मचारियों के आदान-प्रदान और विश्लेषणात्मक क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाएंगे। विश्व बैंक की ओर से जारी वक्तव्य में कहा गया है, “इस समझौते ने दोनों संस्थानों को क्षेत्रीय और देश के स्तर पर सहयोग को और मजबूत करने का मार्ग प्रशस्त किया है।” दोनों संस्थानों के बीच बीते वर्ष अप्रैल में पहले ही संयुक्त रूप से सह-वित्त पोषण पर एक समझौता हो चुका है।
बीते वर्ष अप्रैल में हुए समझौते के बाद से दोनों संस्थाओं ने पांच परियोजनाओं को संयुक्त रूप से वित्तीय मदद मुहैया कराई है। इनमें पाकिस्तान में बिजली उत्पादन, अजरबेजान में एक गैस पाइपलाइन का निर्माण और इंडोनेशिया में मलिन बस्तियों के विकास, बांधों की सुरक्षा और क्षेत्रीय अवसंरचना विकास परियोजनाएं शामिल हैं।
वक्तव्य में कहा गया है कि विश्व बैंक और एआईआईबी 2017 और 2018 में और भी परियोजनाओं को संयुक्त रूप से वित्तीय मदद मुहैया कराने पर चर्चा कर रहे हैं। एआईआईबी के अध्यक्ष जिन लिकून के हवाले से कहा गया है, “यह समझौता हमारे अंतर्राष्ट्रीयकरण की नई अवधारणा के अनुकूल है। हम इस समझौते को बेहद मूल्यवान मानते हैं, क्योंकि साथ काम करते हुए हम एशिया में सकारात्मक परिणाम हासिल करने के लिए अपनी क्षमताओं में भरपूर इजाफा किया है।”
विश्व बैंक के अध्यक्ष जिम योंग किम ने कहा, “विकासपरक संस्थाओं के बीच सहयोग दुर्लभ संसाधनों के सर्वश्रेष्ठ उपयोग और जिन क्षेत्रों में हम सेवाएं दे रहे हैं, वहां के लोगों की आकांक्षाओं पर खरा उतरने के लिए बेहद अहम है।” विश्व बैंक, एआईआईबी और न्यू डेवलपमेंट बैंक जैसे बहुपक्षीय विकास बैंकों ने हाल ही में विश्व में सतत एवं समावेशी विकास के उद्देश्य से अवसंरचना निर्माण के लिए निजी क्षेत्रों द्वारा निवेश को प्रोत्साहित करने के लिए सहयोग बढ़ाने से संबंधित एक समझौता किया है।