देहरादून। अगर बैंक में आपका खाता है और खाते के साथ आपने अपना मोबाइल नहीं जुड़ा है तो आपका खाता बंद हो जाएगा। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड की ओर से बैकों को साफ आदेश दिये गए हैं कि वह अपने खाताधारकों के मोबाइल नंबर और पैन नंबर जरूर लें।
जिन खातों में मोबाइल नंबर और पैन कार्ड नहीं जुड़ा होगा, उन खातों से लेन देन की प्रक्रिया रोक दी जायेगी। मोबाइल से खातों को जोडऩे का अंतिम तारीख 30 जून तय की गयी है। साथ ही बैंक खातों में आधार के साथ-साथ पैन नंबर भी जोडऩा जरूरी कर दिया गया है। जिन व्यक्तियों के पैन कार्ड नहीं बन पाये है उनको फार्म भरकर देना होगा।
बंद किये गए 12 हजार खाते
केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड सख्त आदेश के बाद सरकारी योजनाओं से जुड़ने 12 हजार खातों का संचालन सिर्फ आधार लिंक से नहीं जुड़े रहने के कारण रोक दिया गया। समाज कल्याण की पेंशन, मनरेगा, छात्रवृत्ति व दूसरी सरकारी योजनाओं से जु?े खातों को आधार से नहीं जोडऩे के कारण इनका संचालन बंद किया गया है। जिनको शुरू करने के लिए उनकों अधार लिंक देना होगा। साथ ही पैन कार्ड भी देय किया गया है।