प्रदेशराजनीति

भाजपा-पीडीपी में दरार नहीं : राम माधव

नई दिल्ली | भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने जम्मू एवं कश्मीर में गठबंधन साझीदार पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के साथ किसी भी तरह के मतभेद से इनकार करते हुए कहा कि उनकी पार्टी राज्य सरकार को हरसंभव सहयोग देगी। भाजपा के महासचिव और पूर्वोत्तर राज्यों तथा जम्मू एवं कश्मीर के पार्टी प्रभारी राम माधव ने कहा कि ‘भाजपा-पीडीपी गठबंधन में कोई दरार नहीं है।’
जम्मू एवं कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से यहां मुलाकात के बाद राम माधव ने मीडिया से कहा, “हमारा राज्य को पूर्ण सहयोग है।” उन्होंने कहा कि पार्टी की मुख्य चिंता एक से दो महीने के भीतर कश्मीर घाटी में हालात ‘सामान्य’ करने की है। उन्होंने कहा कि राज्य में विधानपरिषद चुनावों को लेकर कुछ मुद्दे थे। ‘हमने पाया कि संवाद की कमी रही। हम इसे दूर करेंगे।’

इससे पहले दिन में महबूबा ने मोदी से मुलाकात की और राज्य में हालात सामान्य बनाने की जरूरत पर बल दिया। उन्होंने बातचीत के लिए ‘अनुकूल माहौल’ बनाने पर जोर देते हुए कहा कि ‘एक ओर से पत्थरबाजी और दूसरी ओर से गोलीबारी के बीच बातचीत नहीं हो सकती।’

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close