मुख्यमंत्री रावत के निर्वाचन को खारिज करने को हाईकोर्ट में रिट
उत्तराखंड। हाईकोर्ट ने डोईवाला विधान सभा क्षेत्र के चुनाव परिणाम को चुनौती देने वाली याचिका को मान लिया है। इस याचिका पर शनिवार को सुनवाई होने को तय हुआ है । याचिका में इस सीच पर विजयी रहे सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत को भी पक्षकार बनाया गया है। जिसमें मांग की गयी है कि इनका निर्वाचन को निरस्त किया जाय।
देहरादून निवासी हेम पुरोहित ने चुनाव याचिका दायर की है। इसमें कहा गया है कि उन्होंने 23 डोईवाला विधान सभा सीट से नामांकन किया था। लेकिन उनका नामांकन जांच के बाद 30 जनवरी को रिटर्निंग आफिसर ने निरस्त कर दिया । निरस्त का कारण फार्म में हस्ताक्षर नहीं होने को बताया गया। इसके लिए उन्हें सुनवाई की कोई मौका नहीं दिया गया।
जबकि अन्य दावेदारों को कई कमियों को दूर करने का मौका दिया गया। याचिका में केंद्रीय व राज्य चुनाव आयोग के अलावा सभी दावेदारों को पार्टी बनाया गया है। इसमें वर्तमान सीएम रावत भी शामिल हैं। वहीं आपको बता दें कि याची ने चूनाव को खारिज करने की मांग की है। वहीं आरओं के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की बात कही है।