मनोरंजन

नेहा कक्कड़ ने पेश किया पंजाबी गाना

मुंबई | रीमिक्स गानों ‘काला चश्मा’ और ‘कर गई चुल’ को गाकर श्रोताओं को दिल में जगह बनाने वाली गायिका नेहा कक्कड़ ने एक नया मौलिक पंजाबी गाना पेश किया है। डिजिटल मीडिया एंटरटेनमेंट कंपनी हंगामा के कार्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम उन्होंने गुरुवार को ‘रिंग’ गाने को लांच किया।

नेहा ने बॉलीवुड में रीमिक्स गानों के बढ़ते चलन पर बताया, “मैंने ‘काला चश्मा’, ‘कर गई चुल’, ‘माही वे’, ‘गल बन गई’ और अब ‘चीज बड़ी’ भी गाया है। ये सभी पुर्नसस्करण हैं। मैं निश्चित रूप से इसके पक्ष में हूं और उन्हें काफी पसंद किया गया और सराहा गया।”

गायिका ने कहा, “हालांकि इस क्रम में काफी सावधानी बरतनी पड़ती है, क्योंकि पुराने गानों को लोगों ने काफी पसंद किया होता है और ऐसे में इन्हें नए सिरे से पेश किए जाने को लेकर लोगों की उम्मीदें काफी बढ़ जाती हैं।”

नेहा (28) ने 2006 में गाने पर आधारित शो ‘इंडियन आइडल’ से प्रतियोगी के रूप में शुरुआत की थी। पंजाबी, हिंदी और बांग्ला में गा चुकीं नेहा अंतर्राष्ट्रीय कलाकारों के साथ काम करने के लिए उत्सुक हैं।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close