Main Slideराष्ट्रीय
पैन कार्ड से आधार जोड़ने की वैधता तय करेगा न्यायालय
नई दिल्ली | पैन कार्ड से आधार को जोड़ने के केंद्र सरकार के फैसले की संवैधानिक वैधता पर सर्वोच्च न्यायालय फैसला सुनाएगा। न्यायमूर्ति ए.के.सीकरी और न्यायमूर्ति अशोक भूषण की पीठ ने कहा कि वह केंद्र सरकार के फैसले की संवैधानिक वैधता पर विचार करेगी।
हालांकि अटॉर्नी जनरल मुकुल रोहतगी ने इस मामले में पुरजोर तरीके से सरकार का बचाव किया।
याचिकाकर्ताओं की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता श्याम दीवान और अरविंद दतर ने कहा कि इस नियम का पालन करना बहुत मुश्किल है, क्योंकि अधिकांश लोगों के पास आधार कार्ड नहीं हैं। इसके अतिरिक्त दो पहचान-पत्रों की व्यक्तिगत जानकारियों में भी अक्सर अंतर होता है।